अलीगढ़ की पहली महिला डीएम बनीं सेल्वा कुमारी, चंद्रभूषण सिंह को मुजफ्फरनगर भेजा गया

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह का तबादला हो गया है। इन्हें मुजफ्फरनगर का डीएम बनाया गया है। वहां की डीएम सेल्वा कुमारी को अलीगढ़ में इसी पद पर जिम्मेदारी मिली है। यह पहला मौका है, जब अलीगढ़ में किसी महिला अधिकारी को जिलाधिकारी बनाया गया। शासन स्तर से रविवार देर रात तबादला सूची जारी की गई।

 

 करीब तीन साल पहले चंद्रभूषण सिंह ने संभाला था पद

चंद्रभूषण सिंह ने 18 मार्च 2018 को अलीगढ़ में डीएम पद पर कार्यभार संभाला था। करीब 3 साल 4 महीने का जिले में इनका कार्यकाल रहा। कई बार यह अपने फैसलों को लेकर चर्चाओं में रहे। राजनैतिक गलियारों में विरोध भी हुआ, लेकिन सरकार ने इनकी कार्यशैली को देखते हुए हमेशा भरोसा जताया। राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी, डिफेंस कॉरिडोर समेत विकास के कई प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण में इनकी अहम भूमिका रही। शहर से निजी बस अड्डे बाहर करने व जमीन कब्जा मुक्त कराने के फैसले भी काफी चर्चित रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال