डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : दादों क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाना दादों में दी तहरीर में कहा है कि गांव के वर्तमान प्रधान व्यक्ति है। बीते सोमवार को गांव की विधवा महिला के सहयोग से मेरी 13 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर एक घर में बुलाया और प्रधान उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण आ गये। ग्रामीणों को आते देख प्रधान वहां से भाग गया। पीड़ित ने बताया कि प्रधान ने मुकदमा लिखवाने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपित महिला व प्रधान का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें प्रधान मेरी नावालिग बेटियों के वारे में अश्लील बातें कर रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धारा 294,506,120बी,7 व 8 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रधान ने बताया कि राजनैतिक साजिश के तहत मुझे फसाया गया है।