डेस्क समाचार दर्पण लाइव
छर्रा: क्षेत्र के ग्राम भीकनपुर में खेल-खेल में एक बालक बिजली पोल से टकरा गया। करंट की चपेट में आने के चलते उपचार हेतु ले जाते समय रास्ते ही बालक की मौत हो गई। बालक की माैत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम भीकनपुर निवासी नईम खां गैरप्रांतों में फेरी लगाकर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके पांच बच्चों में दूसरे नंबर का पुत्र रिहान (11) सोमवार को दोपहर में अपने साथ के बच्चों के साथ गांव स्थित एक निजी स्कूल के निकट खेल रहा था। तभी अचानक वहां पर लगे एक बिजी के पोल से रिहान टकरा गया। पोल के पास लगे एक तार में दौड रहे करंट की चपेट में आकर रिहान पोल से चिपक गया। चीख पुकार पहुंचे पिता ने करंट की चपेट से छुटाकर रिहान को कस्बा छर्रा लेकर जाने लगा, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के चलते स्वजन में हा-हाकार मच गया है।