डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भुजपुरा स्थित इब्राहिम नगर में शुक्रवार देर शाम बारिश के चलते एक मकान गिर पड़ा। मकान के मलबे में दबकर पिता-पुत्री समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से दो की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जेएन मेडिकल कालेज में रेफर किया गया है।
बेटी खाना बना रही थी तभी मकान ढह गया
मजदूरी करने वाले इब्राहिमनगर निवासी फहीमुद्दीन काम से घर पहुंचे थे। बेटी नरगिस खाना बना रही थी। तभी पड़ोसी शाहरूख और उनकी दो वर्षीय धेवती इनाया उर्फ इनायत पुत्री युसुफ भी आ गए। इसी दौरान मकान भरभराकर ढ़ह गया। इससे चारों लोग मलबे में दब गए। चीख-पुकार पर पड़ोसियों के अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद, क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद हफीज अब्बासी, हसीन मोहम्मद शानू, सपा से मजदूर सभा के सलमान सलमानी आदि मौके पर पहुंच गए और घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से गंभीर रूप से घायल नरगिस व शाहरूख को जेएन मेडिकल कालेज में रेफर किया गया है।