डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : कोतवाली नगर क्षेत्र के भुजपुरा में बुधवार देर रात मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए। इसी दौरान बीच-बचाव कराने पहुंचे एक युवक की गर्दन पर उस्तरे से वार कर उसे घायल कर दिया। भुजपुरा स्थित बाजार में दो पक्ष मामूली बात को लेकर आमने-सामने आ गए। कहासुनी मारपीट में बदल गई। तभी भुजपुरा निवासी आसिफ मलिक बीच- बचाव कराने आ गए। आरोप है कि तभी एक पक्ष के लोगों ने आसिफ की गर्दन पर उस्तरे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर कोतवाली नगर धीरेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि मामले में पीड़ित की ओर से फरहान व अफसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक आरोपित फरहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Tags
अलीगढ़