अलीगढ़ | युवक की मौत के मामले में परिजनों ने लगाया हत्‍या का आरोप, पुलिस ने नकारा

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : थाना बरला के गांव अरनी में एक युवक की  एक दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा दिया दिया था।  युवक के स्‍वजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

यह है मामला

थाना बरला के गांव अरनी का 35 वर्षीय जगवीर पुत्र नबाब सिंह गांव के पास ही एक कालेज में साफ सफाई का कार्य करता था। शुक्रवार की सुबह उसका शव सड़क उसी के मकान के कमरे में मिला शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था। थोड़ी देर बाद वहां भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष उमेश चंद्र शर्मा भी पहुंच गये। घटना स्थल का सीओ सुमन कनौजिया ने निरीक्षण किया। सीओ ने बताया कि युवक का शव घर के अंदर मिला है। वह शराब पीने का आदी था। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال