अलीगढ़ | मिट्टी गिरते देख घर से बाहर निकलते ही भरभराकर गिरी छत, बाल बाल बचे

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां सैकडों बीघा धान की फसल डूब गयी है। वहीं मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। अकराबाद मे भी मंगलवार की रात एक मकान बारिश के चलते ढह गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

थोड़ी देर हो जाती तो अनर्थ हो जाता

अकराबाद के गांव धौरी निवासी परसादीलाल ने बताया कि मंगलवार की रात परिवार संग घर में सो रहा। तभी छत से बरसात का पानी टपकने लगा, थोड़ी देरबाद ही मिट्टी गिरने लगी। छत गिरने की आशंका देख उसने परिजनों को बाहर निकालकर घर की दीवार पर पशुओं के लिए पड़े छप्पर में भेजा, तभी कमरे की छत तेज आवाज के सा भरभराकर नीचे गिर गई। 

   

 कमरे में रखे बरतन, अनाज,कपड़े, सहित आदि घरेलू सामान दब गया। पत्नी सावित्री ने रोते हुये बताया कि सामान तो फिर भी पैदा हो जायेगा। भगवान के आशीर्वाद से परिवार बच गया। अगर थोड़ी और देर होजाती तो कुछ भी अनर्थ हो सकता था।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال