ब्यूरो बुलंदशहर
ककोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौरा में हुए शूटआउट में मृतक संदीप की हत्या के मामले में नामजद को चांगोली मोड़ से गिरफ्तार किया है।
उप निरीक्षक थाना ककोड़ अशोक कुमार ने बताया कि धनौरा शूटआउट में हत्या के मामले में मुकदमा संख्या 23/71 में नामजद आरोपी देवेंद्र सिंह उर्फ कालू पुत्र कुबेर सिंह निवासी मोमना रोड़ एमसीए 394 थाना सिटी बल्लभगढ़ हरियाणा फरार चल रहा था, सूचना मिली कि देवेंद्र चांगोली मोड़ पर खड़ा है जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से एक 30 बोर पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।