बुलंदशहर।शिकारपुर त्योहारों को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

रिपो० रिशु कुमार 

शिकारपुर : आगामी त्योहारों और कोविड़ 19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर पुलिस ने कस्बे में पैदल मार्च निकाला इस दौरान संवेदनशील स्थानों, बाजारों व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गस्त की गई पैदल मार्च के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, एस आई मनोज कुमार, एस आई सुखपाल सिंह, सुधीर कुमार, राहुल वशिष्ठ, भारी पुलिस बल सहित पुलिस टीम के साथ नगर के प्रमुख स्थानों का दौरा किया इस दौरान उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के बारे में संदेह होने पर तुरन्त कोतवाली पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, ने बताया जनता से आपसी सद्भाव शान्ति एवं सोहार्द बनाए रखने की अपील की गई तथा सोशल मीडिया पर दुरुपयोग व अफवाहों के सम्बन्ध में लोगों को सचेत किया गया नगर में पैदल मार्च का मुख्य उद्देश्य जनता में सुरक्षा का भाव पैदा हो इसलिए पुलिस फोर्स जनता के बीच में घूम कर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पैदल मार्च निकाला गया जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भाव पैदा हो अपराधियों में भय व्याप्त हो ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال