बुलंदशहर।शिकारपुर किसान सभा व सफाई कर्मचारी यूनियन ने महगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया

 

रिपो० ललित चौधरी

बुलन्दशहर : शिकारपुर नगर के 12 खम्बा रोड़ पर डीजल,पेट्रोल, रसोई गैस, आदि की बढ़ी हुई दरों, तथा समस्त उपभोक्ता वस्तुओं के दामों में भारी वृद्धि के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान सभा ,सफाई कर्मचारी यूनियन व कस्बा और आस पास के ग्रामीणों ने भी संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया ,प्रदर्शनकारी बाईपास रोड़ पर एकत्र होकर यातायात को बिना बाधित किए प्रदर्शन किया ।


आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए सफाई मजदूर यूनियन के महासचिव सुरेश चन्द्र, ने कहा कि मोदी सरकार देश विदेश के कारपोरेट को लाभ पहुंचा रही है वहीं डीजल पेट्रोल, रसोई गैस, बिजली आदि के दामों में वृद्धि करके किसानों मजदूरों को भुखमरी की ओर धकेल रही है,उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल के रेट में वृद्धि के कारण प्रत्येक उपभोक्ता वस्तुओं के दाम बढ़ गए है जबकि रसोई गैस ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़़ दिया है किसान सभा के क्षेत्रीय सचिव जयभगवान शर्मा, ने कहा कि पिछले सात महीने से किसान दिल्ली की सीमाओं में आंदोलनरत है 500 से ज्यादा किसान आंदोलन में अपनी शहादत दे चुके है परन्तु मोदी सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान न करके केवल चुनाव जीतने के लिए तिकड़म कर रही है, भाजपा की इन हरकतों को अब जनता जान चुकी है और चुनावों में सबक सिखाने की तैयारी कर रही है ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال