रिपो० ललित चौधरी
बुलन्दशहर : पुलिस और भाजपा समर्थकों का दौड़ाने का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में पुलिस की जीप में युवक से मारपीट करती दिख रही है। ग्रामीणों की भीड़ सपा रालोद की संयुक्त प्रत्याशी मोनिका देवी का दावा उन्हें उठाकर ले जाने के लिए गांव पहुंचे थे पुलिस और भाजपा समर्थक प्रत्याशी का दावा उन्हें ले जाने में कामयाब हुई पुलिस, संयुक्त प्रत्याशी ने लगाए गम्भीर आरोप प्रत्याशी का दावा कुछ फार्मों पर दस्तखत कराने के बाद पुलिस ने छोड़ा ग्रामीणों ने पुलिस और समर्थकों को दौड़ाया, एक युवक ने पुलिस की जीप में छुपकर बचाई जान राज्यमंत्री का समर्थक बताया जा रहा है जीप में छुपकर जान बचाने वाला युवक गुस्साए ग्रामीणों ने की पुलिस की जीप में छिपे मंत्री के समर्थक की पिटाई पुलिस और भाजपा समर्थकों को गुस्साए ग्रामीणों से भागकर बचानी पड़ी जान। वायरल वीडिओज़ में जमकर होता दिख रहा है हंगामा, चप्पे चप्पे पर तैनात दिखाई दे रही है पुलिस प्रत्याशी ने अपना बयान भी सोशल मीडिया पर किया वायरल, सत्ता के दवाब में पुलिस पर पार्टी बनने का लगाया आरोप बुलंदशहर के शिकारपुर ब्लॉक से सपा-रालोद की संयुक्त प्रत्याशी हैं मोनिका, सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव मुकेरा का बताया जा रहा हैं वायरल वीडिओज़।भाजपा के राज्य मंत्री का विधानसभा क्षेत्र है शिकारपुर।प्रत्याशी पति हुकम सिंह ग्रामीणों के साथ ब्लॉक परिसर में पहुँचे जहाँ पर एसडीएम सीओ से वार्ता की गई और जो नाम वापसी के लिये दबाब बनाया जा रहा था उसको लेकर जमकर हंगामा हुआ हंगामा देखकर आसपास के थानों का पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया फिर एसडीएम के आश्वासन के बाद प्रत्याशी हुई संतुष्ट अब लड़ेगी चुनाव कल होगा बीडीसी सदस्यों द्वारा ब्लॉक में मतदान ।
देखें वीडियो,,,