ब्यूरो ललित चौधरी
शिकारपुर : पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द्र शर्मा, ने बताया कि एस आई संतोष सिंह रावत, सुधीर कुमार, पुलिस टीम के साथ शिकारपुर जहांगीराबाद रोड़ पर गश्त कर रहे थे गांव शेखपुर मानपुर के पास बने यात्री सेड के पास से तेजपाल पुत्र झम्मन निवासी मानपुर शेखपुर को एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, ने बताया कि अवैध तमंचा व अवैध कारतूस सहित पकड़े गए युवक को सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया साथ ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, ने कहा कि अपराध किसी भी प्रकार का हो अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा ,अपराध रोकने को लेकर पुलिस पूर्ण रूप से कटिबद्ध है ।