शिकारपुर।भीषण गर्मी में अंधाधुंध बिजली कटौती से कस्बे के लोग परेशान

रिपो० ललित चौधरी

शिकरपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और वोल्टेज का आभाव बना रहता है जिससे कस्बे के लोगों को परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है।

क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का कोई शेड्यूल नहीं है। बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी किसी को पता नहीं रहता। 24 घंटे में औसतन बिजली कटौती 7 से 8 घंटे की हो रही है। बिजली का आना-जाना लगातार रहता है। जिसके कारण कभी-कभी तो इनवर्टर तक चार्ज नहीं हो पाते। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली समस्या का मुख्य कारण क्षेत्र में तैनात अधिकारी तहसील मुख्यालय पर नहीं रहकर जिला मुख्यालय अथवा अन्य स्थानों पर रहते हैं। जिसके चलते खासतौर से रात्रि के समय बिजली आपूर्ति चालू है अथवा बंद, इसकी वास्तविकता से वह दूर रहते हैं।

दूसरी ओर उच्च अधिकारियों के निर्देश हैं कि संबंधित अधिकारी तहसील मुख्यालय पर ही रहेंगे। कुछ उच्च अधिकारी कारण-अकारण तहसील मुख्यालय पर नहीं रहते।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال