ब्यूरो ललित चौधरी
शिकारपुर : कोतवाली पुलिस ने किशोरी को बुला कर ले जाने के नामजद आरोपी को सलेमपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
फ्लैशबैक
28 जनवरी को थाना शिकारपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए ये बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को मंजीत नाम का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए किशोरी को बरामद कर स्वजनों को सौंपते हुए मंजीत की तलाश में जुट गई थी।
कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द्र शर्मा के मुताबिक राकेश उर्फ रॉकी उर्फ मंजीत पुत्र श्याम सिंह को सलेमपुर तिराहे से गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि शिकारपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 36 बटा 21 धारा 363 के तहत कारवाही करते जेल भेज दिया है।