रिपो० ललित चौधरी
शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र का एक मात्र कैम्प कार्यालय खुला है जहाँ पर सभी की समस्याओं को सुना जाएगा : नरेश चौधरी
बुलन्दशहर : शिकारपुर सूरजभान इंटर कॉलेज के निकट राष्ट्रीय लोक दल के कैंप कार्यालय का भव्य रूप से उद्घाटन किया गया उद्घाटन के दौरान मशहूर रागनी कलाकार ऋषिपाल एंड पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तमाम रालोद पदाधिकारी हुए उपस्थित तथा आसपास क्षेत्र के कई लोगों ने रालोद में सदस्यता ग्रहण की रालोद जिलाध्यक्ष अरुण चौधरी ने सदस्यता ग्रहण कराई पार्टी में शामिल होने वालों को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया कार्यालय उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में रालोद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हुए उपस्थित वही सभी लोगों को जलपान की व्यवस्था कराई गई थी रागिनी कलाकारों ने कार्यक्रम में बांधा समां जयंत चौधरी के जयकारों से गूंजा पांडाल
यह कार्यक्रम नरेश चौधरी टीवीएस शोरूम के सौजन्य से कराया गया था जब से नरेश चौधरी रालोद में जुड़ें है तभी से उन्होंने सोच बनाई थी कि रालोद का शिकारपुर में बैठने के लिए कोई जगह नही थी इस लिए उनके मन में विचार पैदा हुआ कि कोई स्थान ऐसा बनाया जाए जा पर पार्टी के लोग बैठ सके आज उसी कैम्प कार्यालय का उदघाटन कराया गया है नरेश चौधरी रालोद नेता ने बताया है कि यहाँ सभी समस्याओं को सुना जाएगा और उनका निदान कराने का प्रयास भी किया जायेगा ।