बुलंदशहर।सिकंद्राबाद 24 घंटे में सरिया से भरा ट्रक बरामद 4 आरोपी गिरफतार


रिपो० ललित चौधरी

सिकंदराबाद पुलिस टीम ने सरिया से भरा ट्रक लूटे जाने की घटना का 24 घंटे में खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ  ट्रक सरिया सहित व लूट की घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया है।

घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी सिकंदराबाद जयकरण सिंह ने बताया कि लुटेरों ने बीते बुधवार की सुबह ट्रक को एलजी गोल चक्कर नोएडा से लूटा था। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तीन लोग फरार हैं।

ये है पूरा मामला

न्यू बालाजी रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक संजीव कुमार पुत्र योग राज निवासी शिब्बन पुरा थाना सिहानी गेट जिला गाजियाबाद ने बीते बुधवार को थाना सिकंदराबाद में सूचना दर्ज कराई थी कि आदि नार्थ आर्यन लोहा मंडी गाजियाबाद से चौधरी ट्रेडर्स जेवर पहुंचने के लिए उसके ट्रक में सरिया लोड किया गया था। संजीव के अनुसार बुधवार की सुबह 4:00 बजे चालक लाल बहादुर पुत्र रामचरण लेकर निकला था लेकिन समय पूरा होने के बाद भी गंतव्य पर नहीं पहुंचा, पार्टी द्वारा संजीव के पास फोन आया कि माल अभी तक नहीं पहुंचा है इस पर संजीवनी चालक को फोन करने का प्रयास किया तो चालक का फोन नहीं उठा जीपीएस ट्रैकिंग के जरिए ट्रक की लोकेशन थाना सिकंदराबाद क्षेत्र अंतर्गत जोखाबाद इंडस्ट्रियल एरिया दिखी। इधर पुलिस को सूचना मिली कि लूटा गया ट्रक तिलबेगमपुर से सालेहपुर जाने वाली रास्ते पर स्थित मुर्गी फार्म के बाहर खड़ा है। जिसे 6-7 लोग धक्का लगा कर स्टार्ट करने का प्रयास कर रहे हैं मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया वह तीन लोग फरार हो गए 

पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया की चालक को हाथ पैर बांधकर घोड़ी बछेड़ा गांव के एकांत स्थान पर डाल आए हैं उसके मुंह में जहर भी डाला था पकड़े गए लोगों ने अपना नाम मकर्रम पुत्र शमशाद, बिलालपुत्र शाहिद, मुशरफ पुत्र शमशाद व नदीम पुत्र फजर मोहम्मद निवासी ग्राम तिलबेगमपुर थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर बताया है

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال