बुलंदशहर।शिकारपुर एसडीएम ने नवनिर्वाचित ब्लांक प्रमुख पंकज गौतम को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

 

ब्यूरो ललित चौधरी

शिकारपुर : नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शासन ने जारी कर दिया है जिसके अनुसार 20 जुलाई को जनपद के सभी ब्लॉक प्रमुख पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई शपथ के बाद पहली पंचायत बैठक का भी आयोजन किया गया


 शिकारपुर ब्लॉक के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पंकज कुमार गौतम को उप जिला अधिकारी विनीत उपाध्याय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई शपथ ग्रहण समारोह में राज्यमंत्री अनिल शर्मा का भाजपाइयों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया मंगलवार को नगर स्थित सैनी फार्म हाउस में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित ब्लांक प्रमुख पंकज कुमार गौतम, को उपजिलाधिकारी विनीत उपाध्याय, ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इसके उपरान्त ब्लांक प्रमुख पंकज कुमार गौतम, ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई  शपथ ग्रहण समारोह में राज्य मंत्री अनिल शर्मा पिछडा आयोग के सदस्य रविन्द्र कुमार राजौरा, चेयर पर्सन शिकारपुर फूलवती राणा मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार रस्तोगी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी सलेमपुर उपेंद्र कुमार मलिक पुलिस बल के साथ मौजूद रहे शपथ ग्रहण समारोह में खंड विकास अधिकारी डॉ घनश्याम वर्मा जिला महामंत्री संजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष चीनू जैन, प्रशान्त विश्वास, कपिल आर्य, नितिन चौधरी, एवं नवनिर्वाचित प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال