ब्यूरो बुलंदशहर
बुलंदशहर : ब्लाक प्रमुख शिकारपुर के उम्मीदवार को पुलिस ने जबरन नामांकन पत्र लेने से रोका कार्यकर्ताओं ने एसएसपी दफ्तर का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
मंगलवार को ब्लाक प्रमुख पद की उम्मीदवार मोनिका सिंह नामांकन पत्र लेने पहुंची जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस ने रोक लिया साथ ही मोनिका सिंह के पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया सैंकड़ों की संख्या में गुस्साए सपा और रालोद के उम्मीदवारों ने एसएसपी का दफ्तर घेराव करते हुए सपा और रालोद कार्यकर्तओं ने पुलिस दफ्तर में नारेबाजी की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में देखा जा सकता है प्रभारी निरीक्षक शिकारपुर महिलाओं के साथ धक्का मुक्की कर रहे हैं। कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया है कि पुलिस बीजेपी की बी टीम है।
देर शाम ब्लॉक में पहुंचे एसडीएम विनीत कुमार मामले को पूरी तरह से संज्ञान में लेते हुए ब्लांक प्रमुख उम्मीदवार मोनिका सिंह को टिकट दिलाया।