रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर। नगर क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता का उसके पति और देवर ने गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। विरोध करने पर पीड़िता से मारपीट की गई। पीड़िता को तीन तलाक देकर ससुराल से निकाल दिया गया। पीड़िता ने पति और देवर को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगर कोतवाली में एक गांव निवासी पीड़िता विवाहिता ने तहरीर देकर बताया कि कुछ माह पहले उसका निकाह खुर्जा देहात के एक गांव के युवक से हुआ था। निकाह के बाद से ही उसे अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा। बीते दिनों पति एवं देवर ने उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। शोर मचाने और विरोध करने पर अन्य लोगों के आने पर उसकी जान बच सकी। बाद में उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। इसके बाद पति द्वारा उसे तीन तलाक दे दिया गया। तब से पीड़िता अपने मायके में ही रह रही है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई। नगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति और देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।