रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर : थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडवल बनारस में ज्वार के खेत मे मिली जली हुई लाश मिलने के मामले का खुलासा करते हुए भाई भतीजा व भाभी को गिरफ्तार किया है।
फ्लैशबैक :-
बीते बुधवार को गांव कुडवल बनारस में ज्वार के खेत मे जली हुई लाश मिली जिसकी शिनाख्त संजयपाल पुत्र बुद्धीपाल निवासी कुडवल थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई थी। जिसमे पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिख जांच में जुट गई।
एसओ अरुणा राय ने बताया कि
पुलिस ने गहनता से की जांच में पाया कि संजय पाल को उसी के भाई लख्मीचंद, भाभी आशा व भतीजे सौरभ पाल ने ही 2 बीघा जमीन जिसकी कीमत करीब 70 लाख है के लालच में प्लास्टिक के बोरे से मुँह दबाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को गांव के बाहर जंगल मे फेंक आये पुलिस ने भाई भाभी व भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।