रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर।नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के अश्लील फोटो बनाकर मोहल्ले के ही युवक ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित पक्ष के विरोध करने पर आरोपी युवक ने उनसे अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। नगर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर कोतवाली में एक मोहल्ला निवासी पीड़ित व्यक्ति ने शनिवार को पुलिस को तहरीर दी। पीड़ित ने बताया कि मोहल्ले का एक युवक दबंग एवं आपराधिक प्रवृत्ति का है। आरोपी युवक उनकी पुत्री को आए दिन परेशान करता है। विरोध करने पर आरोपी ने बीते दिनों सोशल साइट्स से उनकी पुत्री के फोटो लिए और उनमें छेड़छाड़ कर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। बीते दिनों आरोपी युवक ने उनकी पुत्री के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए। इसका पता चलने पर पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत की चेतावनी दी तो आरोपी युवक ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। नगर पुलिस ने आरोपी अनुराग उर्फ अन्नू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।