ब्यूरो बुलंदशहर
बुलंदशहर : कैनरा बैंक बीछट शाखा का एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की जगह नौकरी करता मिला।
उप निरीक्षक थाना ककोड़ अकरम खाँ ने बताया कि सूचना मिली थी कैनरा बैंक शाखा बीछट में धर्मवीर पुत्र रूपसिंह निवासी नगला वंशी कोतवाली देहात गार्ड के पद पर तैनात है, जिसकी जगह सत्यपाल पुत्र नारायण निवासी नगला वंशी नौकरी कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने सत्यपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सत्यपाल ने बताया कि धर्मवीर मेरा मौसेरा भाई है जिसकी तबियत बिगड़ने के कारण मैं नौकरी करने आ गया था।
पुलिस ने सत्यपाल के विरुद्ध लाइसेंसी रायफल को अवैध तरीके से अपने पास रखने व किसी दूसरे के स्थान पर नौकरी करने का मुकदमा दर्ज किया है साथ ही धर्मवीर के विरुद्ध लाइसेंसी बंदूक को किसी दूसरे व्यक्ति को सुपुर्द करने का मुकदमा दर्ज किया है।