बुलंदशहर : ब्लाक सभागार में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें तहसीलदार सिकंदराबाद ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख नेहा यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बाद में ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद बीडीसी, ग्राम प्रधान व उनके समर्थकों ने ब्लाक प्रमुख नेहा यादव व उनके पति सुनील यादव का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर उन्हें बधाई दी। इससे पूर्व एनसीसी कैडेटों के साथ ब्लाक प्रमुख नेहा यादव ने शहीद स्मारक पहुंच शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर आशीष यादव, अमित यादव, हरेंद्र यादव, संदीप यादव, नरेश यादव, बंटी प्रधान, फहीमुद्दीन मेवाती, रामपाल यादव, ओमवीर सिंह, श्याम सुंदर गुप्ता प्रधानाचार्य, आफाक अहमद, हारून खां आदि लोग मौजूद रहे।
जहांगीराबाद ब्लॉक प्रमुख संगीता सिंह ने ली पद गोपनीयता की शपथ
जहांगीराबाद : विकास खंड जहांगीराबाद की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख संगीता सिंह ने शपथ ग्रहण की। इस मौके पर अनूपशहर तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार ने एसडीएम पद्म सिंह की मौजूदगी में उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से ठीक पहले भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया का जन्मदिन भी मनाया गया। शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया भी मौजूद रहीं। ब्लाक प्रमुख के पति मनोज प्रधान ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष नोएडा भी मौजूद रहे। संचालन गजनफर अली ने किया। प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत वशिष्ठ, जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, सुभाष राघव टिटोटा, विनोद प्रधान, संगीता देवी, रामपाल सिंह लोधी, कृष्णकांत वाष्र्णेय, मनोज शास्त्री, सतपाल प्रधान, ज्ञानेन्द्र राघव, गिरीश गर्ग मौजूद रहे।
अगौता ब्लाक प्रमुख रैनू चौधरी ने ली पद गोपनीयता की शपथ
औरंगाबाद : क्षेत्र के जनसेवक इंटर कालेज पवसरा में मंगलवार को ब्लाक प्रमुख को पद गोपनीयता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करीब 11 बजे नवनिर्वाचित अगौता ब्लाक प्रमुख रैनू चौधरी को सदर नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सिंह ने पद गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पूर्व ब्लाक परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया। शपथ कार्यक्रम में सदर विधायक के पुत्र डा. दिग्विजय सिंह सिरोही, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया, करणवीर सिरोही, मंडलाध्यक्ष पंडित ज्ञानेंद्र भारद्वाज, ठाकुर डम्बर सिंह, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र चौधरी, डॉ, अशोक लोधी, लाला प्रधान, आजाद सिरोही, एडीओ पंचायत अमित कुमार आदि मौजूद रहे। उधर दूसरी तरफ लखावटी ब्लाक में ब्लाक प्रमुख ईश्वर सिंह पहलवान को न्यायिक तहसीलदार ने ब्लाक प्रमुख पद गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संजय गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य शैलेश कुमार शर्मा, पूर्व प्रमुख रविन्द्र कपासिया, नरेश तायल, त्रिलोक चंद गुर्जर, पिटू शर्मा, फतेह सिंह गुर्जर, अमित कश्यप आदि मौजूद रहे।