ब्यूरो ललित चौधरी
खुर्जा ब्लाक की नवनिर्वाचित प्रमुख मोनिका सिंह को एसडीएम खुर्जा लवी त्रिपाठी शपथ दिलाई। जिसके बाद ब्लाक प्रमुख मोनिका सिंह ने 117 बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई।
इसी प्रकार अरनियां ब्लाक में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह को तहसीलदार खुर्जा ने शपथ दिलाई। जिसके बाद बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसमें भाजपा नेता चंद्रमोहन सिंह, विधायक विजेंद्र सिंह, प्रणवीर सिंह, नरेश सोलंकी आदि रहे। वहीं पहासू में खुर्जा रोड स्थित मैरिज होम पर मंगलवार को शिकारपुर तहसीलदार हीरालाल सैनी ने दिवारानी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अनिल शर्मा रहे। इसमें मुनेश कुमार, राजीव राघव, बीडीओ घनश्याम वर्मा, रमेश राघव, पीतम सिंह, विजय प्रधान, संजय सैनी, मनोज गर्ग, रिकू शर्मा आदि रहे।
बीबीनगर : बीबीनगर में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख रजनी देवी को डिप्टी कलेक्टर बुलंदशहर संजय कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधायक स्याना देवेन्द्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया, रामभूल सिंह लोधी, महेन्द्र फौजी, नरेन्द्र सिरोही, महेश प्रधान, संजीव पप्पु, देवेन्द्र उर्फ देबू सिरोही सहित दर्जनों भाजपाई उपस्थित रहे।
आनंद लोधी ने ली की शपथ
दानपुर : नगर के ब्लाक कार्यालय पर मंगलवार को आनंद लोधी ने ब्लाक प्रमुख पद की शपथ ली। शपथ डिबाई तहसीलदार राजकुमार भास्कर ने दिलाई। बाद में आनंद लोधी ने अपने सभी 92 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा। बीडीओ चित्रा सिंह, एडीओ लोकचंद, चेतन चतुर्वेदी, रामचंद्र लोधी, जितेंद्र लोधी, डा. रमेश प्रधान, अजय लोधी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।