अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का एक शातिर सदस्य गिरफ्तार स्कूटी व 5 मोटरसाइकिल बरामद


रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर। जहांगीराबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, चोरी की एक स्कूटी (UP14CA5962) व 5 मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस(UP16CC7701) , पल्सर (DL6SAR4948) , पैशन प्रो (HR26BA3984) , होंडा ड्रीम (UP13AH3662) , होंडा स्टनर (HR60B0848) व एक नाजायज तमंचा दो मय जिंदा कारतूस बरामद हुए है।

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। अमरगढ़ चौकी प्रभारी परवेज चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की स्कूटी के साथ ककरई की तरफ आ रहा था, जिसके बाद चौकी प्रभारी ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घेराबंदी कर स्कूटी सवार को दबोच लिया। पूछताछ में अपना नाम नरेश पुत्र हरबंस निवासी ग्राम बांसुरी थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर बताया।

पुलिस ने यह भी बताया कि बाइक चुराकर दूसरी नंबर प्लेट लगाकर बेचता था पकड़े गए युवक के ऊपर अलग-अलग थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال