बुलंदशहर | जिला पुलिस ने दो शातिर गिरोह के 6 अपराधी दबोचे विद्युत तार, तमंचा व अन्य सामान बरामद

 


ब्यूरो ललित चौधरी

एसएसपी संतोष कुमार आदेशनुसार बदमाशों को पकड़ने को चलाये जा रहे अभियान के चलते पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग अलग जगहों से 6 बादमाशों को पकड़ा है।

औरंगाबाद थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने बताया कि सूचना मिली कि मोटर तार गिरोह के चोर जमुनाठेर की तरफ देखे गए हैं, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीनों चोरों को दबोच कर 58 किलो विद्युत तार , दो तमंचे 6 कारतूस ,  एक छुरा दो सायकिल व तार काटने का सामान आदि बरामद करते हुए जेल भेजा है।

पकड़े गए बदमाशो के नाम :-

हुकुम सिंह पुत्र बाबूराम निवासी मोहल्ला उझानी थाना उझानी जिला बंदायू,

मुन्नेन्द्र उर्फ राजेंद्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासी थाना उझानी जिला बंदायू हाल निवासी विजय एन्क्लेव थाना डाबड़ी नई दिल्ली,

भूपेंद्र पुत्र रोहताश निवासी गांव नैमानो थाना पुलहाना जिला नूह हरयाणा,

खुर्जा मे तीन वाहन चोर गिरफ्तार :-


 वहीं खुर्जा नगर कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि तीन वाहन चोरों को दबोचकर एक इको गाड़ी व एक तमंचा ,दो कारतूस व एक छुरा बरामद किया है। चेकिंग के दौरान गाड़ी नंबर DL 2 CAJ 0646 ग्रे कलर की इको गाड़ी हाईवे पर अलीगढ़ से बुलंदशहर की ओर आ रही थी जो कि थाना पालम दिल्ली से चोरी की गई थी।, शुक्रवार की देर रात करीब 9 बजे अग्रवाल कट के पास से तीनों आरोपितं को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पकड़े गए बदमाशो के नाम :-

आलम पुत्र खानमोहम्मद मेवाती निवासी मौहल्ला मर्दान वाली गली फैसलाबाद थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर,

मुमतियाज उर्फ भगत जी पुत्र फखरुद्दीन निवासी गली नम्बर 01 मौहल्ला टांडा C/O शमसेर स्याना अड्डा थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर, 

जितेंद्र पुत्र शिवदयाल निवासी वर्मा वाली गली अनुपशहर अड्डा थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर बताया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال