रिपो० राजेश शर्मा
अहमदगढ़ : शिकारपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा अहमदगढ़ में दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण से लोग परेशान हैं। लोगों ने अधिकारियों से शिकायत कर अहमदगढ़ में अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कस्बा अहमदगढ़ में क्षेत्र के गांव गंगावास, नौरंगाबाद, अकरबास कनेनी, फतेहगढ़, खखूडा, जीराजपुर, बाद, बरोला, सयारली, दलेलगढ़ी, सालवानपुर, डोमला, पापड़ी, मोरजपुर, दारापुर, बुधपुर, पूठरीकला, कनहैरा, आदि गांव के लोगों का आवागमन रहता है। साथ ही दिल्ली-बदायूं मार्ग पर और अहमदगढ़-पहासू मार्ग के लिए ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां व मिनी बसें चलती हैं। इसी कारण अहमदगढ़-पहासू मोड़ पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। जिससे दिन भर जाम रहता है। दुकानदारों ने मुख्य मार्ग और पहासू मार्ग पर अतिक्रमण कर रखा है। वहीं दूसरी ओर शाम होते ही मुख्य मार्ग पर सब्जी,चाट पकौड़ी, फल आदि के ठेले लगने शुरू हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।