ब्यूरो ललित चौधरी
थाना क्षेत्र आहार के ग्राम दरवापुर से सोमवार की रात्रि को एक ट्रैक्टर की ट्राली चोरी हो गई। मुaखबिर की सूचना पर पुलिस चोरों की तलाश में चरोरा नहर के पास चेकिंग करने लगी, तभी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ग्राम पोंटा बादशाहपुर की तरफ से आते दिखाई दिए तभी पुलिस ने टॉर्च मारकर रोकने की कोशिश की पर ट्रैक्टर पर बैठे व्यक्ति ने ट्रैक्टर को ना रोक कर सीधी फायरिंग शुरू कर दी पुलिस को भी कठोर कदम उठाते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्त मूलचंद पुत्र सुरेंद्र सिंह , रोहित कुमार पुत्र रूपचंद निवासी दोनों ही ग्राम फरीदपुर बांगर थाना नरसेना जनपद बुलंदशहर के निवासी हैं, मोहम्मद हासिम पुत्र साजिद अली निवासी ग्राम इमलिया थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी आहार सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मूलचंद,रोहित,मोहम्मद हासिम तीनों को गिरफ्तार कर एक चोरी की गई ट्राली, एक तमंचा 314 बोर 01 जिंदा कारतूस 01 खोखा कारतूस , एक तमंचा 12 बोर 02 जिंदा कारतूस, एक छूरी बरामद कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Tags
बुलंदशहर