बुलंदशहर। हादसे में मारे गए जवान का सम्मान के साथ हुआ अन्तिम संस्कार

 

रिपो० रीशू कुमार

भारतीय तिब्बत पुलिस जवान शहीद जितेन्द्र का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव।

शिकारपुर : पहासू क्षेत्र के गांव वेदरामपुर कनैनी में शहीद जितेन्द्र कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव अधिकारियों से जानकारी करनी चाही तो अधिकारी सही जबाव नहीं दे पाए लेकिन आज तक मौत का कारण पता नही चल पाया है।

अधिकारियों से जानकारी करने का प्रयास किया तो उन्होंने जवाब दिया की अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है शहीद जितेन्द्र के शव को पूरे सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार कर दिया गया सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता मौजूद रहे निधन की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।

जानकारी के अनुसार देहरादून में भारतीय तिब्बत पुलिस में तैनात था जितेन्द्र पुत्र रघुराज कि पैर फिसलने से मौत हो गई थी वीरवार को जितेन्द्र का शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव के साथ-साथ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई वहीं ग्रामीणों की आंखें नम हो गई पूरे सम्मान के साथ सलामी दी सपा से पूर्व उपाध्यक्ष भगवन्त सिंह उर्फ पिन्टू चौधरी, पूर्व विधायक गुड्डू पंडित, समेत कई राजनीतिक पार्टियों के नेता मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال