रिपो० रीशू कुमार
शिकारपुर : कोतवाली पुलिस ने लूट के आरोपी एक अभियुक्त को रिमांड पर लेकर उसके कब्जे से बाइक एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, ढाई सौ ग्राम चांदी वह एक तोला सोना उसके घर से बरामद किया है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, ने बताया कि इंशाल्लाह पुत्र माशा अल्लाह निवासी गांव बाग वाला थाना अगोता को रिमांड पर लेकर उसके कब्जे से एक बाइक एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस ढाई सौ ग्राम चांदी, व एक तोला सोना उसके घर से बरामद किया है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, एस आई सुखपाल सिंह, ने बताया कि आरोपी बीते दिनों शिकारपुर के सर्राफा व्यापारी अतुल से लूटपाट में शामिल था टीम में एस आई सुखपाल सिंह, अमरीश राणा, जसवीर सिंह, कपिल, रहे ।