रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : नगर के संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल की टीम ने भेजा मुख्यमंत्री के नाम पत्र कोविड-19 की दूसरी लहर पर काबू पाया गया है उसकी प्रशंसा अभी हाल में ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा वाराणसी में की गई आपके कार्य कुशलता को देश ही नहीं विश्व ने भी स्वीकार किया है जिसका परिणाम है कि आज प्रदेश में कोरोना काबू में है और 53 से अधिक जिले इस महामारी से मुक्त हो चुके है और शेष जनपद में भी कोरोना संक्रमित की संख्या एक अक्षर में है आपने तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार समय समय पर लॉक डाउन में ढील देते हुए, बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की जिसके परिणाम स्वरुप छोटे तबके के लोगों को भी रोजगार मिल सका है इसी सन्दर्भ में प्रदेश के 50 लाख से अधिक व्यापारी आपसे अनुरोध करते है।
कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रदेश में शनिवार एवं रविवार के लॉक डाउन को हटा दिया जाए शनिवार एवं रविवार को बाजार बन्द होने का सबसे ज्यादा फायदा ई-कॉमर्स कंपनियों को हो रहा है क्योंकि शनिवार एवं रविवार को सरकारी एवं निजी बहुत से कार्यालयों में छुट्टी होती है और इन दोनों दिन बाजार बन्दी से जनता ई-कॉमर्स पर खरीदारी करती है यह इस बात से भी साबित होता है कि ई-कॉमर्स का व्यापार इस महामारी के दौरान में 7% से बढ़ कर 28% हो गया है यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो ई-कॉमर्स कंपनियों से पर्तिस्पर्धा में पिछड़ रहा प्रदेश का परंपरागत व्यापार मृतप्राय हो जाएगा शनिवार एवं रविवार की बन्दी के कारण रेस्टोरेंट एवं स्ट्रीट फ़ूड वेंडर का व्यापार भी बहुत प्रभावित हो रहा है सामान्यतः छुट्टी के दिनों में लोग परिवार के साथ बाहर निकलते हैं।
अपनी खर्च करने की छमता के अनुरूप रेस्टोरेंट एवं स्ट्रीट फ़ूड वेंडर के यहाँ खाद्य वस्तु का लुत्फ लेते है शनिवार एवं रविवार की बंदी के कारण व्यापारी को 5 दिन के व्यापार से अपने 7 दिन के खर्च दुकान का किराया, बैंक ब्याज, कर्मचारी की तनख्वाह आदि निकालने है ऐसे में व्यापारियों पर मानसिक एवं आर्थिक दबाव बहुत होता जा रहा है हम आशा ही नहीं विश्वास करते हैं कि आप कोमल ह्रदय से विचार करते हुए प्रदेश के व्यापारिक हित में आवश्यक आदेश जारी कर व्यापारियों को राहत देने की कृपा करेंगे ।