रिपो ० रीशू कुमार
बुलन्दशहर : दहेज में अल्टो कार ना मिलने से खफा ससुरालियों ने ख्वाजपुर की महिमा को फांसी लगा कर कर मौत के घाट उतार दिया पोस्ट मार्टम कराने के बाद दुखी मायके वालों ने अन्तिम संस्कार गांव ख्वाजपुर ला कर कर दिया मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने पति सहित तीन नामजद आरोपियों को बंदी बना कर जेल भेज दिया
औरंगाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर निवासी सुलेख ने अपनी पुत्री सीमा का विवाह बिसरख थाना क्षेत्र के ग्राम टिगरी शान्ति विहार के दयानंद के पुत्र सौरभ के साथ दो वर्ष पूर्व 9 मार्च 2019 को किया था आरोप है कि सीमा की सुसराल वाले दिये गये दान दहेज से खुश नहीं थे और सीमा से अल्टो कार मायके से लेकर आने की मांग कर रहे थे इसीलिए सीमा को आये दिन मारा पीटा जाता था।
विगत दिवस सूचना मिली कि सीमा को मार दिया गया है तो मायके वाले नोएडा जिला अस्पताल पहुंचे शव पर चोट के निशान देखकर परिजनों ने बिसरख थाना पहुँच कर सीमा के पति सौरभ जेठ गौरव और स्वसुर दयानंद को नामजद करते हुए दहेज हत्या की तहरीर पुलिस को दी बिसरख पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सीमा के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम कराने भेज दिया और तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया पोस्ट मार्टम कराने के पश्चात मायके वालों ने सीमा के शव को गांव में लाकर गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार कर दिया मृतका सीमा ने अपने पीछे छ: माह की पुत्री सिमरन को छोडा है ।