बुलंदशहर।जहांगीराबाद लूट में वंछित 25 हजार का इनामी समर जादौन उर्फ मोनू गिरफ्तार

 

रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के चांदोख दोराहे पर मोटर साइकिल पर जा रहे पति-पत्नी से  चेन लूट की घटना वंचित चल रहा ,25000 रूपये का इनामी समर जादौन उर्फ मोनू गिरफ्तार।

राजकुमार और उसकी पत्नी दोनों चांदोख दोराहे की तरफ से बुलंदशहर की तरफ जा रहे थे तभी समर जादौन उर्फ मोनू पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम करौली थाना जवा जिला अलीगढ़ व अंशुल पुत्र साहब सिंह निवासी सूत मिल चौराहा भीमनगर थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़ के साथ मिलकर चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था चैन लूट की घटना में अंशुल पुत्र साहब सिंह को पुलिस पहले ही जेल भेज भेजा चुकी है, समर जादौन उर्फ मोनू लंबे समय से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।

समर जादौन उर्फ मोनू के दिशा निर्देश पर लूटी गई चेन का एक टुकड़ा शिकारपुर रोड पर खंडार पड़े ईंट भट्टे के ऑफिस की दीवार के पास से पन्नी में पैक ईंट के नीचे दबी हुई थी।

थाना जहांगीराबाद पुलिस उ0नि0 सुभाष चन्द्र के द्वारा मय फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी सुधीर कुमार त्यागी की टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर समर जादौन उर्फ मोनू को बुधवार की रात्रि 9:00 बजे एक चेन का टुकड़ा व 315 बोर के तमंचे और दो जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस ने समर जादौन उर्फ मोनू को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال