ब्यूरो ललित चौधरी
थाना प्रभारी जहांगीराबाद छोटे सिंह व चौकी प्रभारी ग्यारह मील मय फोर्स द्वारा चेकिंग व गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोबाइल चोरी की घटनाओं में संलिप्त दो चोरों की चांदौक दोराहे पर आने की सूचना मिली, सूचना मिलने पर पुलिस सतर्क हो गई।
अमजद पुत्र अलाउद्दीन, समीर पुत्र साजिद मोहल्ला करीब नगर थाना नौचंदी जनपद मेरठ के निवासी हैं दोनों चोरों को चांदौक दोराहे से गिरफ्तार कर चोरी किए गए अलग-अलग कंपनी के 6 फोन, 2 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा, एक मोटर साइकिल Yamaha FZ (UP15DL8957) बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी जहांगीराबाद छोटे सिंह ने बताया कि अमजद और समीर ने उमादेव इंटर कॉलेज कस्बा जहांगीराबाद व आरसी फॉर्महाउस कस्बा जहांगीराबाद के पास से दो अलग-अलग युवकों के 02 मोबाइल फोन चोरी किए , 02 मोबाइल फोन कोतवाली नगर क्षेत्र से व 01 मोबाइल फोन थाना शिकारपुर क्षेत्र से और 8-10 मोबाइल फोन मेरठ जनपद के शहर व देहात क्षेत्र से चोरी करने की चोरों ने स्वीकार किया है।
थाना जहांगीराबाद प्रभारी छोटे सिंह ने बताया मु०अ०स० 579/21 414/414 व मु०अ०स० 580 व 581/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिये है।