रिपो० रीशू कुमार
बुलन्दशहर : भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ कार्यकर्ता सतीश चौधरी खखूडा, के सौजन्य से एक किसान पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें एनसीआर महासचिव मांगेराम त्यागी, के अलावा चौधरी सतपाल सिंह, व बब्बन प्रधान, का मुख्य अतिथि के रूप में पगड़ी पहना कर व फूल माला डाल कर भव्य स्वागत किया गया पंचायत में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन एवं दिनांक 04/08/2021 को शुरू होने वाली किसान मजदूर चेतना यात्रा मोटरसाइकिल रैली को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
सभी किसान भाइयों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में गाजीपुर बॉर्डर पहुंच कर तीन काले कृषि कानूनों की वापसी एवं एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग की जाए। पंचायत की अध्यक्षता बाबा कलटटर सिंह, एवं संचालन पंकज प्रधान पहाड़पुर के द्वारा किया गया बैठक में सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए तीन काले कृषि कानूनों से होने वाले नुकसानों के बारे में विस्तार से बताया।
बैठक में उपस्थित ओमप्रकाश तेवतिया, बीरेंद्र फौजी, दीपक चौधरी सलेमपुर पूर्व जिला मीडिया प्रभारी, बीरपाल सिंह, दयानंद सिंह, पिंकी खालौर, सुऐब अहमद, भोलू तेवतिया, सुखवीर सिंह, शिवराम प्रधान खखूडा, नरेश प्रधान ढूसरी, विजयपाल शर्मा, विजयपाल सिंह, अजब सिंह, बिल्लू चौधरी,कलुआ सिंह, समेत सैकड़ों की संख्या में किसान यूनियन के योद्धा एवं किसान मौजूद रहे ।