बुलंदशहर । गोकशी की योजना बनाते 2 दबोचे 3 फरार

 

ब्यूरो बुलंदशहर

बुलंदशहर : बीबीनगर पुलिस ने मंगलवार की देर रात परतापुर के जंगल में गोकशों की घेराबंदी कर गोकशी होने से बचा ली, मौके से 2 गोकशों को गिरफ्तार किया है जबकि 3 गोकश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने गोवंश को सुपुर्दगी में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

एसओ बीबीनगर योगेंद्र कुमार के अनुसार मंगलवार को सूचना मिली थी कि कुछ लोग परतापुर के जंगलों में गोकशी की योजना बना रहे हैं, सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गोकशी होने से बचा ली साथी ही मौके से मुन्नन उर्फ नबाव , बिलाल पुत्रगण नूरइलाही निवासी मोहल्ला पीरखाँ थाना गुलावठी को गिरफ्तार किया । अंधेरे के चलते 3 आरोपी फरार हो गए।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال