बुलंदशहर | बन्द पड़े भट्टे की कोठरी में बनाते थे अवैध हथियार, चार शातिर गिरफ्तार

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर : खुर्जा देहात पुलिस ने मंगलवार की देर रात चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का जखीरा बरामद किया है।

थानाध्यक्ष नीरज कुमार के मुताबिक सूचना मिली कि चौकी धराऊ से के नजदीक बन्द पड़े भट्टे की कोठरी में कुछ व्यक्ति अवैध हथियार बना रहे हैं। सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस ने जमीलुद्दीन उर्फ इमरान पुत्र नेक मोहम्मद निवासी ग्राम फराना थाना खुर्जा देहात जिला बुलंदशहर, हमसुद्दीन पुत्र नन्ने खाँ निवासी मोहल्ला खीरखानी थाना खुर्जा नगर जिला बुलंदशहर, फ़िरोज़ पुत्र अनीस निवासी मोहल्ला नई आबादी फोरमैन वाली गली कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर व प्रेम सिंह पुत्र बादल सिंह निवासी ग्राम मुंडाखेड़ा थाना खुर्जा नगर जिला बुलंदशहर को घेराबंदी कर दबोच लिये।

जिनके पास से दो पिस्टल, सात तमंचे 315 बोर, चार तमंचे 12 बोर, दो अधबने तमंचे, व 3 जिंदा कारतूस सहित हथियार इसके अलावा पुलिस ने रेती, बर्मा, आरी, हथौड़ी, पेचकस, छेनी , प्लास, लोहे के एंगल, पेट्रोमैक्स आदि उपकरण भी मिले।

थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि एसएसपी संतोष कुमार सिंह के द्वारा अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रूपए की राशि से पुरस्कृत किया गया है।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال