ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर थाना अरनियां पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 37 किलो गांजा, दो लग्जरी गाड़ियां व अवैध असलहा बरामद किया है,
प्रभारी निरीक्षक अरनिया ध्रुव भूषण दुबे के मुताबिक क्षेत्र में नशेड़ियों को गांजा उपलब्ध कराए जाने की सूचना मिल रही थी, मंगलवार सुबह पहावटी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध गाडियों की तलाशी लेने पर करीब 4 लाख रुपये कीमत का 37 किलो गांजा 1 तमंचा मय एक जिंदा कारतूस, एक चाकू एक स्विफ्ट वीडीआई (DL 2 CAS 7390) व एक सलेरियों कार (UP 16 GT 7471) बरामद की है।
पकड़े गए युवको ने अपना नाम मुकेश गुप्ता पुत्र शिवस्वरूप व शिव सिंह दोहरे पुत्र विष्णु दयाल बताया है दोनों ही आरोपी अलग अलग जिलों में किराए पर रहतें हैं।
आरोपी मुकेश का आपराधिक इतिहास :-
1- मु0अ0सं0- 682/20 धारा 60/63 आबकारी अिध0 थाना इंद्रापुरम जनपद गाजियाबाद
2- मु0अ0सं0- 877/19 धारा 60/63 आबकारी अिध0 थाना इंद्रापुरम जनपद गाजियाबाद
3- मु0अ0सं0- 1040/19 धारा 8/20/27/52 एनडीपीएस अिध0 थाना इंद्रापुरम जनपद गाजियाबाद
4- मु0अ0सं0- 1041/19 धारा 60/63 आबकारी अिध0 थाना इंद्रापुरम जनपद गाजियाबाद
5- मु0अ0सं0- 1587/19 धारा 8/20 एनडीपीएस अिध0 थाना इंद्रापुरम जनपद गाजियाबाद
6- मु0अ0सं0- 1588/19 धारा 60/63 आबकारी अिध0 थाना इंद्रापुरम जनपद गाजियाबाद
7- मु0अ0सं0- 1097/17 धारा 147/323/325/308 भादिव थाना फे स 3, जनपद गौतमबुद्धनगर
8- मु0अ0सं0 1188/18 धारा 302 भादिव थाना फे स 3, जनपद गौतमबुद्धनगर