बुलंदशहर।भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद जगदीशपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह भारतीय किसान यूनियन भानु आगमन पर पदाधिकारियों किसानों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह, ने कहा कि मैंने संकल्प लिया है कि भारत के किसानों को चाहे वह किसी भी धर्म के हो में उन्हें आजाद करा कर रहूंगा आज किसान आजाद नहीं है किसान गुलाम है उद्योगपति अपना सामान अपने आप बनाते है और उनकी कीमत भी अपने आप लगाते है हम किसान अपनी फसल स्वयं पैदा करते है और उसकी कीमत सरकार लगाती है सन 1967 में प्राइमरी स्कूल के सरकारी टीचर को 70 रुपया तनख्वाह मिलती थी और सरकारी गेहूं की खरीद 76 रुपए थी आज प्राइमरी के टीचर को तनख्वाह मिलती है 70 हजार और गेहूं की कीमत दो हजार भी नही है इसलिए किसान पर कर्ज बढ़ रहा है और किसान आत्म हत्या कर रहा है अब में किसानों को आत्म हत्या नहीं करने दूंगा यह मेरा संकल्प है इसीलिए में संगठन को बढ़ाने शिकारपुर, अहमदगढ़, क्षेत्र में आया हूं और संगठन का विस्तार किया जा रहा है इस मौके पर अशोक शर्मा जिलाअध्यक्ष, अजय ठाकुर युवा जिलाअध्यक्ष, नरेश चौधरी क्षेत्रिय सचिव लोक दल, राजकुमार वरिष्ठ प्रदेश सचिव, राजकुमार शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, ठाकुर सुनील सिंह उर्फ वीर बहादुर, अनुप सिंह प्रदेश संगठन मंत्री, चेतन, महिला मोर्चा से मनीषा सिंह मेरठ, मिथलेश वरूण जिला मंत्री, आदि लोग मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال