डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : अकराबाद के गांव टुआमई में रविवार की रात से रुक रुककर हो रही बारिश के चलते एक मकान का छज्जा अचानक भरभरा गिर गया। हादसे में नीचे सो रही एक वृद्ध महिला की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पास में ही एक अन्य चारपाई पर सो रहीं दो बच्चियां गंम्भीर रुप से घायल हो गईंं। हादसे के बाद परिजनों के साथ तमाम गांव के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े और किसी तरह दबे पड़े लोगों को मलबे के नीचे से बाहर निकाला।
रात करीब साढ़े बारह बजे हुआ हादसा
गांव टुआमई निवासी लीलाधर गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करते है। बीतीरात अनकी पत्नी भूदेवी अपनी दो नातनियों राधा व संध्या के साथ घर के छज्जे की नीचे सो रहीं थी। तभी रात समय करीब 12.30 बजे बरसात के चलते अचानक छज्जाभरभरा कर नीचे गया। हादसे में वृद्ध महिला भूदेवी (60) की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं एक अन्य चारपाई पर सो रहीं उसकी दो नातनियां राधा व संध्या गंम्भीर रुप से घायल हो गईंं जिन्हें उपचार के लिए अकराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वृद्धा भूदेवी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। क्षेत्रीय लेखपाल ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर तहसील में रिपोर्ट देने की बात कही है।