अलीगढ़ | एक्सीडेंट में घायल युवक का पर्स गायब, नाबालिग पर शक

 डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : बारिश के चलते रामघाट रोड पर बाइक फिसल गई जिसमें घायल युवको ने गांव बरौठा के एक प्राइवेट क्लिनिक पर अपना प्राथमिक उपचार कराया, उपचार के दौरान युवक को पता  चला कि उसका पर्स गायब है।


जानकारी के अनुसार रिंकू पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम बिजौली अलीगढ़ से अतरौली की तरफ अपने साथी के साथ जा रहा था बरौठा नहर के निकट पहुंचते ही रिंकू की बाइक फिसल गई जिसमें रिंकू व रिंकू का साथी घायल हो गए जिन्होंने गांव के ही एक प्राइवेट क्लिनिक पर अपना उपचार कराया। आरोप है कि वहाँ मौजूद करीब 12 वर्षिय एक बालक रिंकू का पर्स ले उड़ा। जिसकी सूचना रिंकू ने डायल 112 पर देते हुए गांव के ही 12 वर्षीय बालक पर पर्स ले जाने का आरोप लगाया है। 

वहीं देररात करीब 11 बजे पहुंची लैपर्ड  एक अन्य 14 वर्षीय बालक को हड़काने लगी, बालक के परिवारीजनों को सुबह थाने में पहुंचने की कहकर लैपर्ड लौट गई। ग्रामीणों का कहना है कि युवक नशे में धुत्त थे इसी कारण उनकी बाइक फिसली है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال