सहारनपुर | प्रेमिका के जन्मदिन पर आया प्रेमी, परिजनों ने पकड़ा रंगे हाथ, फिर चंद घंटों में हुई शादी

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

सहारनपुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुरा निवासी एक युवक का थाना नागल क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार को युवती का जन्मदिन था, उसने गांव में अपने प्रेमी को बुलाया। एक-दूसरे से मिलने के लिए वह जंगल में चले गए, जहां पर युवती के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया।

इसके बाद दोनों को गांव ले आए और युवक के परिजनों को सूचना दी गई। पता लगने पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जहां दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई। परिजनों ने दोनों की शादी करने का निर्णय लिया। 


वहीं बाद में पंडित और फोटोग्राफर को बुलाकर शादी करा दी गई। युवती के पिता की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। गांव के लोगों ने रुपयों का इंतजाम कर जरूरत का सामान पूरा कर लड़की को गांव से विदा किया। इस मामले का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि युवक-युवती के परिजनों ने सहमति से दोनों का विवाह कराया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال