डेस्क समाचार दर्पण लाइव
कासगंज। समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों ने विश्व प्राण वायु दिवस को अत्यधिक उल्लास से मनाया गया । इस पौधारोपण के दौरान छात्र नेता अभय यादव ने बताया कि कोराना काल में ऑक्सीजन की कमी को सभी ने झेला है इस कमी का कारण जनसामान्य स्वयं है क्यों कि हम लोग जंगल को काट काट कर मकान बना रहे हैं और उस अनुपात में पेड़ नहीं लगा रहे हैं इसीलिए हम सबको प्रकृति की मार झेलनी पड रही है । इसीलिए इस दिवस पर सभी को एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ।
इसी श्रृंखला में सभी सदस्यों से एक पौधा लगा कर इस प्रयास को सफल बनाना है , इस प्रयास को सफल बनाने में आकाश कश्यप, संदीप यादव, ब्रजेश साहू, पारस वाल्मीकि, अखिलेश यादव, गगन यादव,सिद्धान्त कुमार, अमित यादव, रोहित यादव, सचिन, अनिल चौधरी, मोहित यादव, निर्दोष कुमार आदि ने पौधों को लगाकर इस प्रयास को सफल बनाया ।