बुलंदशहर | परिवार के निकलते ही आधे घंटे में व्यापारी के घर से लाखों की चोरी

रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरों के आतंक पर लगाम लगा पाना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है। खासतौर पर नगर के पॉश इलाकों में चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार रात चोरों ने परिजनों के निकलने के आधे घंटे के भीतर ही करीब सात रुपये की नकदी और जेवरात चुरा लिए। की चोरी को अंजाम दे डाला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार व्यपार सुरक्षा फोरम के महासचिव अनिल देशभक्त अपनी पत्नी के साथ दो दिन पूर्व गुरुग्राम गए थे और बेटे समुद्र देशभक्त के पास ठहरे हुए थे। अनिल देशभक्त ने बताया कि बुधवार की शाम करीब आठ बजे उनके बेटे की बहू पत्नी कृष्णा मकान का ताला लगाकर अपने मायके शिकारपुर गई थी। इसी दौरान चोरों ने बंद मकान पर ताला देख धावा बोल दिया। चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ा और घर में दाखिल हुए चोरों ने घर में रखे करीब साढे़ सात लाख रुपये की नकदी और 15 तोले सोने के आभूषण तिजोरी तोड़कर साफ कर दिए। इसके साथ ही कुछ घरेलू सामान चोरी होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि उनके नाम पर एक राइफल का लाइसेंस भी जारी है, राइफल भी घर में ही थी राइफल चोरी हुई है अथवा नहीं घर पहुंच कर पता चलेगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। नगर कोतवाल अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी पीड़ित परिवार ने कोई तहरीर नहीं दी है, चोरी का पता तब चला जब उनका छोटा बेटा सुयश शोरूम बन्द कर घर पहुंचा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال