बुलंदशहर | सरेराह युवती से की छेड़छाड़, विरोध पर फोटो की वायरल


रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर। नगर में एक युवक ने युवती का पीछा कर छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसका फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने आरोपी युवक को नामजद करते हुए तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री को मोहल्ला राधानगर का युवक आदित्य कई दिनों से परेशान कर रहा है। गत 24 जून की शाम करीब साढ़े चार बजे उनकी बेटी किसी काम से बाजार गई थी। इसी दौरान आदित्य ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। रास्ते में रोक कर उसके साथ छेड़छाड़ की। बेटी के विरोध करने पर लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग निकला। इसके बाद पीड़िता अपने घर पर पहुंची और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। परिजनों ने इस बाबत आरोपी के घर पहुंच कर उसकी शिकायत की और विरोध किया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने क्षुब्ध होकर उनकी पुत्री का फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिया और उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। अब सोमवार को पीड़िता की मां ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई। नगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी आदित्य निवासी मोहल्ला राधानगर के खिलाफ छेड़छाड़ एवं अन्य संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि, अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال