महानगर प्रवत्ता आमिर आबिद ने कहा कि नोजवानों ने ठान लिया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है
डेस्क समाचार दर्पण लाइव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व शंध्या पर मुलायम सिंह यूथ महानगर ने रजा नगर बाईपास पर गरीबों को खाने के पैकेट वितरण किये ।
यूथ के महानगर अध्यक्ष इसरार सोलंकी ने कहा कि गरीबों के मसीहा अखिलेश यादव के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में गरीब की सेवा कर मनाया गया। महानगर प्रवत्ता आमिर आबिद ने कहा कि नोजवानों ने ठान लिया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है । इस अवसर पर रजनीश यादव, तारिक पठान, नावेद आलम, गौरव पुजारी, पंकज चौधरी, मो काशिफ शाकिर मेवाती, साबिर मालिक, प्रिंस दास, दीपक कुड़िया, रोबिन कुमार , रितिक कुमार , तरुण माहोर ,कपिल माहोर, राहुल हर्ष कुमार, बबलू कुमार, राहुल करोटिया, अंसफरुख हारुत खान, आदि मौजूद रहे।
Tags
अलीगढ़