अलीगढ़ | जवां क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से रोहेरा भट्टा के मजदूर पति पत्नी सहित चार की मौत,कई लोग गम्भीर


डेस्क समाचार दर्पण लाइव

जवां थाना क्षेत्र के रोहेरा भट्टा पर अवैध जहरीली शराब पीने से भट्टा की लेवर पति-पत्नी सहित चार की हुई मौत । व कई लोग गंभीर हैं। सभी को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। रोहेरा पर खुशी ईट उद्योग के नाम से ईट भट्टा है जिस पर बिहार की लेबर काम करती है बुधवार की शाम को लेवर में से एक युवक राजा अपने साथी रमेश व अन्य के साथ सुमेरा नहर पर मछली मारने गया था। जहां उसे भारी मात्रा में शराब का जखीरा पड़ा दिखाई दिया जिसमें उक्त लोग 3 पेटी शराब की उठा कर ले आए एवं रात में ही शराब का सेवन किया जिसमें लेबर ठेकेदार सुरेश कुमार पुत्र जानकी निवासी फतेहपुर जनपद गया बिहार व उसकी पत्नी शारदा देवी एवं लेबर भट्टा में ही काम करने वाले भगवान की पत्नी उषा सहित रमेश राजा मिश्रीलाल छोटेलाल विजय टिंकू साजन कैलाश की पत्नी महेंद्र आदि की तबीयत खराब होने लगी। जिन्हे उपचार के लिये मेडिकल ले जाया गया, जहाँ शारदा 60 वर्ष, कैलाश 40 वर्ष, उषा 45 वर्ष, सुरेश 60 वर्ष ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस का कहना है किसी ठेका संचालक के पास जहरीली शराब का भंडारण होगा जिसे उसने इस वीरान जगह पर लाकर फेंक दिया।

देखें वीडियो,,,

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال