अलीगढ़ | हरदुआगंज के उखलाना में अपनी ही जगह में अवैध कब्जे का विरोध कर रही विधवा से की अभद्रता

 


रिपो० निखिल शर्मा

 हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव उखलाना में एक प्लाट पर दावेदारी के साथ निर्माण कार्य कराये जाने पर दो पक्षों में तनाव की स्थिति है, एक पक्ष ने पुलिस-प्रशासन से शिकायत कर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है। 

उखलाना निवासी कुलदीप पुत्र जुगेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में खाता संख्या 1028 उसकी पैतृक जमीन है, जिसमें उसके चाचा विनेश कुमार, व ओमवीर के पांच बेटे हिस्सेदार है। आवादी में स्थित इस जमीन की एक साल पहले बाउंड्री कराई थी, इसी बीच गांव के दबंग जमीन को अपनी बताकर कब्जाने लगे, विरोध करने पर झगड़े पर उतारू होते हुए उनकी लगाई बाउंड्री उखाडक़र फेंक दी। तथा मंगलवार से जमीन निर्माण कार्य शुरू करा दिया, जिसे रुकवाने गई, ओमवीर सिंह की विधवा पुत्रवधू से अभद्रता की गई, कुलदीप ने मामले की शिकायत संबंधित थाने व जिलाधिकारी से की है, एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, हल्का प्रभारी को निर्माण कार्य रुकवाने के लिए निर्देशित किया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال