अलीगढ़ | हरदुआगंज के विद्युत सबस्टेशन में शराब पी रहे विद्युतकर्मियों का वीडियो वायरल, अधूरी कार्रवाई कर विभाग खामोश

 


वीडियो में ड्यूटी पर तैनात छह कर्मचारी जाम टकराते दिख रहे हैं, मगर दो कर्मचारियों पर कार्रवाई कर अफसरों ने चुप्पी साधना चर्चा का विषय बना है।

रिपो० निखिल शर्मा

जनपद अलीगढ़ के कस्बा हरदुआगंज स्थित विद्युत सबस्टेशन पर विद्युत कर्मियों की अनुशासनहीनता चरम पर है, यहां खुलेआम जाम टकराने का वीडियो विभागीय अफसरों तक पहुंचा जिसमें ड्यूटी पर तैनात छह कर्मचारी जाम टकराते दिख रहे हैं, मगर दो कर्मचारियों पर कार्रवाई कर अफसरों ने चुप्पी साधना चर्चा का विषय बना है। 

हरदुआगंज सबस्टेशन परिसर में कर्मचारियों द्वारा शराब पीकर भद्दी व अश्लील गालियां देने की शिकायत यहां के बाशिंदे काफी दिनों से कर रहे थे, वहीं इनकी हरकतों पर अंकुश लगाने के बजाय अफसर चुप्पी साधे रहे, 1 जून को पांच-छह लाइनमैनों का सबस्टेशन परिसर में अखाड़ा जम गया जो खुलेआम शराब पीने लगे इस बार स्थानीय लोगों ने पहुंचकर विरोध जताते हुए वीडियो बना ली, जो उसी दिन एसडीओ नरेंद्र चौधरी व जेई नीरज वर्मा के पास पहुंच गई, वीडियो में गुड ईवनिंग का पौआ गिलास के साथ कर्मचारी नशे में धुत्त दिखाई दे रहे हैं, वहीं विभाग ने दो कर्मचारियों को हटाकर इतिश्री कर ली तथा तीन लाइनमैनों को क्लीनचिट दे दी गई।

देखें वीडियो,,,

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال