बीते दिनों विद्युत कर्मी लाइन ठीक करने आए, जो पोल का बॉक्स खुला छोडक़र उसमें एक तार लटका छोड़ गए, बारिश के दौरान तार पर उतरे करेंट की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई
रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में विद्युत पोल पर उतरे करंट से भैंस की मौत हो गई, भैंस मालिक ने विद्युत कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
सिकंदरपुर निवासी यज्ञदेव सिंह ने बताया कि उनके घर के सामने विद्युत पोल लगा है, जिसपर एक तार अर्थिंग के लिए लगा हुआ था, बीते दिनों विद्युत कर्मी लाइन ठीक करने आए, जो पोल का बॉक्स खुला छोडक़र उसमें एक तार लटका छोड़ गए, बारिश के दौरान तार पर उतरे करेंट की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई, किसान भी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे।